Tuesday, December 6, 2011

तेरी जिद के आगे

हर बार झुक गया हूँ मैं तेरी जिद के आगे
हर बार मिट गया हूँ मैं तेरी जिद के आगे
थाम कर छोड़ना ,छोड़ कर थामना
ये तेरा शौक है ,ये तेरा गुरुर है
मैं मुफ्त में मरा हूँ ,मैं मुफ्त में लुटा हूँ
तेरी अना के आगे ,
तेरे शौक -ए-जूनून के आगे .

No comments:

Post a Comment